हाँ मैं छद्मनामधारी जलजला हूँ
जिसके नाम का मचा
चिट्ठाजगत मे कोहराम है
नरों मे श्रेष्ठ कौन की
चर्चा से अभिभूत हो
रचा मैंने नारियों मे
श्रेष्ठ कौन का एक
नया जूमला पर
भूल गया था
नारी सशक्तिकरण
के जुग मे
रच गया हूँ
नारी विभक्तिकरण
का नया एक समीकरण
डर रहा था मैं
की ना हो जाए
मुझ पर बेलनी प्रहार
पर हुआ मुझपर वो
जबरजस्त लेखनी प्रहार
की स्याही के रंग
से रंग कर
मैं हुआ स्याह:
जलजला जी आपने सिर्फ चिट्ठाजगत की महिला ब्लोग्गेरों का ही दिल नहीं दुखाया है वरन उन सभी छद्मनामधारी, अनामी, बेनामी, और सूनामी ब्लोगरों जिन मे ये महामूर्खराज भी शामिल है का भी दिल दुखाया है जिन्होने कभी किसी तरह की कोई घटिया हरकत नहीं की। और आज आपके कारण बेवजह शर्मिंदगी उठा रहे है। और चिट्ठाजगत मे जलजला लाने का इतना ही शौक है तो अपने लेखों के द्वारा एक वैचारिक और सार्थक जलजला लाइए। जिससे समाज, देश, और विश्व का भला हो यह संभव नहीं है तो कम से कम पाठकों का तो भला हो ऐसे पोस्ट लाइए।
एक बात और किसी ब्लॉगर का नाम ले कर टीका टिप्पणी करने और पोस्ट को विवादित कर झूठी प्रसिद्धि पाने की की मेरी आदत नहीं है और ना ही मुझे इसकी जरूरत है। यह पोस्ट तो आपके महान पोस्ट और जगह जगह पर की गयी आपकी टिप्पणियों का प्रतिफल मात्र है। इसे दिल से नहीं दिमाग से लीजिएगा।
आप मानें या न मानें
जवाब देंहटाएंपर यह सच है कि
जलजला जलाने नहीं
जगाने आया है
आग लगाने नहीं
लगी हुई आग को
बुझाने आया है
http://jhhakajhhaktimes.blogspot.com/2010/05/blog-post_18.html
जो भी हो, आपकी बात में दम है.
जवाब देंहटाएंबेनामी, छद्मनामी से नहीं, उन कर्मों से तकलीफ से जो इस आड़ में किये जाते हैं.